1. नमक इन चीजों को सुरक्षित रखने का पूरा माद्दा रखता है,
जैसे- मछली, पनीर, अचार।
2. समुद्र के जल से स्नान करने से त्वचा रोग ठीक होता है।
3. स्याही लगे कपड़े को नमक के जल से धोयें, धब्बे दूर होंगे।
4. अगर दीमक लगा हो, तो उस जगह नमक का पानी डाल दें,
दीमक नहीं रहेगा।
5. ताजी सब्जियों को नमक पानी में धोने से इसके कीड़े मर जाते हैं।
6. सिरके में नमक डाल कर धब्बे वाले चीनी के बर्तन साफ करें।
7. चावल में पिसा नमक डालने से कीड़े नहीं लगते।
8. फूल को गुलदान में नमक पानी में रखें,
लंबे समय तक ताजा रहेगा।
9. लालटेन के तेल में एक टुकड़ा नमक डाल दें,
तेल कम जलेगा, रोशनी ज्यादा देगा।
10. नींबू रस में नमक मिला कर पीतल के बर्तन साफ करें,
चमक जायेगा।
11. नमक के पानी से चेहरा धोयें, प्राकृतिक चमक रहेगी।
12. नमक हानिकारक चीजों को नष्ट करता है।
फफूंदी लगने नहीं देता। घर में नमक पानी का पोछा लगाने से
घर हर तरह से शुद्ध रहता है।
13. दांतों में दर्द हो तो नमक और गर्म पानी का गरगरा करें,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यह वेबसाइट को अभी बुकमार्क करें.
धन्यवाद.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फ्री हेल्थ टिप्स के SMS पानेके लिए
यह वेबसाइट को अभी बुकमार्क करें.
धन्यवाद.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फ्री हेल्थ टिप्स के SMS पानेके लिए
अपने मोबाइल से इस तरह SMS करें.
पहले JOIN लिखें,फिर
एक Space छोड़कर AAYURVED लिखें,
जैसे की यहाँ लिखा है.
पहले JOIN लिखें,फिर
एक Space छोड़कर AAYURVED लिखें,
जैसे की यहाँ लिखा है.
JOIN AAYURVED
ओर इसे 567 678 . या फिर
92195 92195 . पर भेज दीजिये.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment
कृपया इस पोस्ट के लिए अपनी अमूल्य टिप्पणी जरुर दें.