-: समस्या :-
हेल्लो गुड आफ्टर नून सर,मेरे face पर पिम्पल फुंसी टाइप और पकते हैं और उनके काले-काले निशान है,तो सर प्लीज़ कोई दवाई बताइए.मैं क्या करूँ. (नाम:- अरुण,age :-१६)
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सबसे पहले तो आपका थैंक्स करता हूँ की
मुजे यह लेख लिखने के लिए प्रेरित किया.
लिखने को तो मुजे इतना लिखना है की
शुरुआत कहाँ से करूँ यही समज में नहीं आता,
अभी तो मुजे सर के बालों से लेकर पैर के नाख़ून तक लिखना है,
मुजे यह लेख लिखने के लिए प्रेरित किया.
लिखने को तो मुजे इतना लिखना है की
शुरुआत कहाँ से करूँ यही समज में नहीं आता,
अभी तो मुजे सर के बालों से लेकर पैर के नाख़ून तक लिखना है,
आपकी ही राय ओर सुजाव मुजे मंजिले मक्शुद तक पहुंचा सकते हैं.
-: उपाय :-
हर इन्सान की त्वचा एक सी नहीं होती,किसी की तैली तो किसीकी सुखी,किसीको किसी चीज़ से एलर्जी होती है तो किसीको उस एलर्जी वाली चीज़ की आदत होती है ,
पिम्पल , फोड़े-फुंसी,काले दाने या धब्बे
किसी एक कारन से नहीं होते,
आहार-उम्र और जीवन शैली की आदतों जैसे कारणों से हो सकते हैं,
कुछ दवाओं के सेवन से या शरीर की अत्यधिक गर्मी की वजह से
या पानी कम पिने की वजह से और अत्यधिक मेकअप,
तनाव भरी ज़िन्दगी,और कब्ज़ की वजह भी हो सकती है.
पिम्पल , फोड़े-फुंसी,काले दाने या धब्बे
किसी एक कारन से नहीं होते,
आहार-उम्र और जीवन शैली की आदतों जैसे कारणों से हो सकते हैं,
कुछ दवाओं के सेवन से या शरीर की अत्यधिक गर्मी की वजह से
या पानी कम पिने की वजह से और अत्यधिक मेकअप,
तनाव भरी ज़िन्दगी,और कब्ज़ की वजह भी हो सकती है.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सबसे पहले तो त्वचा के इलाज के लिए आपको
परहेजी करने की ज़रूरत पढेगी,
परहेजी करने की ज़रूरत पढेगी,
आप निम्न बताई गयी चीजें फ़ौरन बंद करदें.
:- ज्यादा तेल वाली चीजें
:- ज्यादा मसालेदार और चट-पटी चीजें
:- खटाई
:- तीखा भोजन
:- अत्यधिक चाय,कोफ़ी या शराब
:- अत्यधिक केलरी वाले पदार्थ
:- अत्यधिक चाय,कोफ़ी या शराब
:- अत्यधिक केलरी वाले पदार्थ
आदि,
अगर आप इन चीजों का परहेज़ करने के लिए तैयार हैं
तो ही आगे पढ़िए,
तो ही आगे पढ़िए,
बगैर परहेजी के सब इलाज बेकार हैं.
अगर खून साफ नहो तो भी चहेरे पर इन समस्या का
सामना करना पड़ता है,लिहाज़ा सप्ताह में एक बार
जुलाब लें,ताकि पेट की गर्मी निकल जाये,
और खून साफ रहें.चाहें तो blood साफ करने के
आयुर्वेदिक टोनिक ले सकते हैं. जैसे की
"B -Puron "
हमदर्द की "साफी"
Unexo की "Citazil"
नागार्जुन फार्मा की " खदिर धृतम"
या "रक्त शोधक वटी"
अब खाने की बात करते हैं,
खाने में आप ऊपर बताई चीजों की जगह फल की मात्रा बढादें.
सुबह जल्दी उठ कर साधारण व्यायाम करें,
लेडिस मेकप बहुत करती है यह एक नुकसानदेह चीज़ है,
इसलिए मेकप करना कम करदें.
इसलिए मेकप करना कम करदें.
-: घरेलु इलाज :-
आप दहीं लायें (जो ज्यादा खट्टा नहों)
उसे एक मलमल के बारीक़ कपडे में डाल कर बांध दें
और किसी ऊँची जगह पर टिंगा दें,
और उसका सारा पानी टपक जाने दें,
जब वह बिलकुल मावे की तरह हो जाये तो उतार लें,
रात को सोने से पहले उस दहीं के मावे में
३ बूंद ग्लिशरिन की डालें (यह आपको मेडिकल से मिल जायेगा)
अगर यह न मिलें तो ३ बूंद शुद्ध गुलाब जल की डालें
(यह भी मेडिकल से ही लें)और पुरे चहेरे पर लगायें
और सो जाएँ,सुबह को एक बर्तन में थोडा सा पानी गर्म करें,
उसमे आधा निम्बू निचोड़ कर उसी पानी से मुंह धोएं,
१ धंटे के बाद सादा पानी ले सकते हैं,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
३ बूंद ग्लिशरिन की डालें (यह आपको मेडिकल से मिल जायेगा)
अगर यह न मिलें तो ३ बूंद शुद्ध गुलाब जल की डालें
(यह भी मेडिकल से ही लें)और पुरे चहेरे पर लगायें
और सो जाएँ,सुबह को एक बर्तन में थोडा सा पानी गर्म करें,
उसमे आधा निम्बू निचोड़ कर उसी पानी से मुंह धोएं,
१ धंटे के बाद सादा पानी ले सकते हैं,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यह इलाज आपको शिर्फ़ २१ दिन तक करना है,
आप खुद देखेंगे की आपकी त्वचा से
सारे Pimples (किल , खिल),दाग-धब्बे,फुंसी
वगैरह सब दूर हो जायेंगे,
साथ ही त्वचा पर एक अलग ही निखार आ जायेगा,
और आँखों के आस-पास झाइयाँ होगी वह भी दूर हो जाएगी.
आप खुद देखेंगे की आपकी त्वचा से
सारे Pimples (किल , खिल),दाग-धब्बे,फुंसी
वगैरह सब दूर हो जायेंगे,
साथ ही त्वचा पर एक अलग ही निखार आ जायेगा,
और आँखों के आस-पास झाइयाँ होगी वह भी दूर हो जाएगी.
( अगर इस दूआ को २१ बार रोज़ पढ़कर
उस दहीं पर फूंक मारली जाये और फिर
इस्तेमाल किया जाये तो
चमत्कारिक रिज़ल्ट मिलता है.
उस दहीं पर फूंक मारली जाये और फिर
इस्तेमाल किया जाये तो
चमत्कारिक रिज़ल्ट मिलता है.
-: दूआ यह है :-
१ बार :- बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम,
३ बार :- सललल्लाहु अलय्ही वसल्लम " पढ़ें.
फिर २१ बार
" या जमीलु
तजम्मलता
बिल जमालु
वल जमालु
फी जमाली
जमाली-क
या जमील."
फिर
३ बार :- सललल्लाहु अलय्ही वसल्लम " पढ़ें.
(नोट:- यह दूआ किसी मुस्लिम जानकर व्यक्ति से
पढ्वालें तो बेहतर है ताकि भूल न हों.)
पढ्वालें तो बेहतर है ताकि भूल न हों.)
अगर आप परहेजी के साथ यह इलाज शुरू करेंगे
तो यक़ीनन आपको किसी दुसरे इलाज की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
तो यक़ीनन आपको किसी दुसरे इलाज की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
.......................................................................................................................
उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा.
मुजे पर्सनल इ मेल करने के लिए यहाँ क्लिक करें. और अपना नाम ,
पता , व मोबाइल नंबर ज़रूर लिखें.
किसी बीमारी की जानकारी के लिए पूछना हो तो
आपको किस चीज़ से एलर्जी होती है?
किस चीज़ को खाने से कुछ दुस्प्रभाव होता है?
तो ज़रूर लिखें. धन्य वाद.
लेखक:-हकिम याकूब रजा. ( MIMS )
(मेंबर ऑफ़ International मेडिकल सोसायटी)
मुजे पर्सनल इ मेल करने के लिए यहाँ क्लिक करें. और अपना नाम ,
पता , व मोबाइल नंबर ज़रूर लिखें.
किसी बीमारी की जानकारी के लिए पूछना हो तो
आपको किस चीज़ से एलर्जी होती है?
किस चीज़ को खाने से कुछ दुस्प्रभाव होता है?
तो ज़रूर लिखें. धन्य वाद.
लेखक:-हकिम याकूब रजा. ( MIMS )
(मेंबर ऑफ़ International मेडिकल सोसायटी)
थैंक्स.
liked it
ReplyDeletenice
ReplyDeleteface pr pimples se. hole ho gye hai lya kru. @ or body v ni ban ri jada he patla hu
ReplyDeletevery importent advice for our life.
ReplyDeleteश्रीमान
ReplyDeleteसाफी लेते हुए खाने पीने का कोई परहेज रखना होता है क्या