अगर किसी कारण
से पेशाब गाढा हो जाता है तब
शरीर में पथरी
होना शुरू हो जाता है।
पहले छोटे-छोटे
दाने बनते हैं बाद में दाने बढ जाते हैं
जिसे पथरी कहते हैं।
आजकल हर दूसरा
व्यक्ति पथरी की समस्या से परेशान है।
पथरी होने की
कोई उम्र नहीं होती है,
यह किसी भी उम्र में हो जाती है।
यह किसी भी उम्र में हो जाती है।
पथरी होने पर
ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।
शरीर में पानी
की कमी होने से गुर्दे में पानी कम छनता है।
पानी कम छनने से
शरीर में मौजूद कैल्शियम,
यूरिक एसिड और दूसरे
पथरी बनाने वाले तत्व
गुर्दे में फंस जाते हैं
गुर्दे में फंस जाते हैं
जो बाद में
धीरे-धीरे पथरी का रूप ले लेते हैं।
शरीर में अम्लता
बढने से लवण जमा होने लगते है
और जम कर पथरी
बन जाते है .
शुरुवात में कई
दिनों तक मूत्र में जलन आदि होती है ,
जिस पर ध्यान ना देने से स्थिति
बिगड़ जाती है .
जिसको भी शरीर
मे पथरी है वो चुना कभी ना खाएं !
(काफी लोग पान मे डाल कर खा
जाते हैं )
क्योंकि पथरी
होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे
अधिक मात्रा मे
कैलशियम का होना है |
मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है उनके शरीर मे
मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है उनके शरीर मे
जरुरत से अधिक
मात्रा मे कैलशियम है
लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है ,
लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है ,
इसलिए आप चुना
खाना बंद कर दीजिए |
किंग जार्ज मेडिकल
कॉलेज के सर्जरी विभाग में
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.
विनोद जैन का कहना है कि
दूध व बादाम का
नियमित सेवन से पथरी
की संभावना
कम
होती है।
गुर्दे की पथरी एक
बार होने के बाद
दोबारा भी हो सकती
है।
खान-पान पर
नियंत्रण रखकर पथरी की आशंका को
कम कर सकते हैं।
डॉ. जैन के अनुसार
खासतौर पर गर्मियों में
दो से ढाई लीटर
पानी जरूर
पीना चाहिए।
पेशाब का रंग यदि
पीला है तो यह समझ जाएं कि
शरीर में पानी की मात्रा कम है।
- मूत्र रोग संबंधी
सभी शिकायतों यथा प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से
पेशाब का रुक-रुक कर आना, पेशाब का अपने
आप निकलना
(युरीनरी
इनकाण्टीनेन्स), नपुंसकता, मूत्राशय की
पुरानी सूजन
आदि में
गोखरू 10 ग्राम, जल 150 ग्राम, दूध 250 ग्राम को पकाकर
आधा
रह जाने पर
छानकर नित्य
पिलाने से मूत्र मार्ग की
सारी विकृतियाँ दूर होती हैं ।
- गिलास अनन्नास का रस, १ चम्मच मिश्री डालकर
- गिलास अनन्नास का रस, १ चम्मच मिश्री डालकर
भोजन से पूर्व लेने से
पिशाब खुलकर आता
है और पिशाब सम्बन्धी अन्य
समस्याए दूर होती है
आयुर्वेदिक इलाज
सबसे पहले आप सोनोग्राफी करवा के पता करें की
पथरी कितने
साइज़ की है|
पखानबेद नाम का
एक पौधा होता है !
उसे पथरचट भी
कुछ लोग बोलते है !
उसके पत्तों को पानी
मे उबाल कर काढ़ा बना ले !
और आधा आधे या
एक कप काढ़ा रोज पीएं |
15 दिन बाद सोनोग्राफी करवाइए ,
मात्र 7 से 15 दिन मे पूरी
पथरी खत्म हो जायेगी
या फिर टूट कर
आधी हो जायेगी
और कई बार तो
इससे भी जल्दी खत्म हो जाती है
पथरी से बचने के
लिए निम्न चीजों का सेवन अधि करें
- मूली और उसकी
हरी पत्तियों के साथ सब्जी का सुबह सेवन करें .
- ६ ग्राम पपीते को जड़ को पीसकर ५० ग्राम पानी मिलाकर
२१ दिन तक
- ६ ग्राम पपीते को जड़ को पीसकर ५० ग्राम पानी मिलाकर
२१ दिन तक
प्रातः और सायं
पीने से पथरी गल जाती है।
-: नारियल पानी :-
इसमें जैविक
परमाणु होते हैं जो खनिज पदार्थो को
उत्पन्न होने से रोकते हैं
उत्पन्न होने से रोकते हैं
अर्थात् पथरी को
बनने से रोकते हैं।
नारियल का पानी
पीने से पथरी में फायदा होता है।
पथरी होने पर
नारियल का पानी पीना चाहिए।
15 दाने बडी इलायची के एक चम्मच, खरबूजे के बीज की गिरी
15 दाने बडी इलायची के एक चम्मच, खरबूजे के बीज की गिरी
और दो चम्मच मिश्री, एक कप पानी में मिलाकर
सुबह-शाम दो बार
पीने से पथरी निकल जाती है।
-: पका हुआ जामुन :-
-: पका हुआ जामुन :-
पथरी से निजात
दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पथरी होने पर पका हुआ जामुन खाना
चाहिए।
-: बार्ली :-
यह पथरी को बढ़ने
से रोकता है अथवा नष्ट करने में सफल माना गया है।
-: अनन्नास :-
इसमें एंजाइम्स
होते हैं जो फैब्रिन का नाश करते हैं।
-: केला :-
इसमें पाई जाने
वाली विटामिन बी 6
: आक्सेलिक एसिड में परिवर्तित होती है
और पथरी को बनने
से रोकती है।
-: नींबू, संतरा, मुसम्मी :-
इसमें पाया जाने
वाला सिट्रेट पथरी की उत्पत्ति पर रोक लगाने में मददगार साबित होता है।
-: आंवला :-
भी पथरी में
बहुत फायदा करता है।
आंवला का चूर्ण
मूली के साथ खाने से मूत्राशय की पथरी
निकल जाती है।
निकल जाती है।
- जीरे को मिश्री
की चासनी अथवा शहद के साथ
दिन में तिन बार लेने पर
दिन में तिन बार लेने पर
पथरी घुलकर
पेशाब के साथ निकल जाती है।
-: सहजन की सब्जी :-
खाने से गुर्दे
की पथरी टूटकर बाहर निकल जाती है।
आम के पत्ते छांव में
सुखाकर बहुत बारीक पीस लें
और आठ ग्राम रोज
पानी के साथ लीजिए, फायदा होगा।
मिश्री, सौंफ, सूखा धनिया लेकर 50-50 ग्राम मात्रा में लेकर
मिश्री, सौंफ, सूखा धनिया लेकर 50-50 ग्राम मात्रा में लेकर
डेढ लीटर पानी
में रात को भिगोकर रख दीजिए।
अगली शाम को
इनको पानी से छानकर पीस
लीजिए
और पानी में
मिलाकर एक घोल बना लीजिए,
इस घोल को पीजिए। पथरी
निकल जाएगी।
-: चना :-
यह भी पथरी निरोधक
पदार्थ माना गया है।
-: गाजर :-
इसमें फॉस्फेट
अथवा विटामिन ए पाए गए हैं
जो पथरी को खत्म करने में मदद करते हैं।
जो पथरी को खत्म करने में मदद करते हैं।
-: करेला :-
इसमें मैग्नीशियम
तथा फास्फोरस जैसे पथरी निरोधक तत्व
पाए जाते हैं।
पाए जाते हैं।
तुलसी के बीज का
हिमजीरा दानेदार शक्कर व दूध के साथ
लेने से मूत्र पिंड में फ़ंसी पथरी निकल जाती है।
जीरे को मिश्री की चासनी अथवा शहद के साथ लेने पर
लेने से मूत्र पिंड में फ़ंसी पथरी निकल जाती है।
जीरे को मिश्री की चासनी अथवा शहद के साथ लेने पर
पथरी घुलकर
पेशाब के साथ निकल जाती है।
------------------------------------
आइये अब देखते हैं
की किन चीजों के सेवन से
पथरी होने की सम्भावना बढ़ जाती है
पथरी होने की सम्भावना बढ़ जाती है
- पालक, चौलाई और हरे
पत्ते वाली सब्जियों में
अधिक मात्रा में आक्सेलेट तत्व पाए जाते हैं।
अधिक मात्रा में आक्सेलेट तत्व पाए जाते हैं।
-: काले अंगूर :-
काले अंगूरों के
सेवन से परहेज करें।
-तिल, काजू अथवा खीरे, आँवला अथवा चीकू
(सपोटा) में भी आक्सेलेट अधिक मात्रा में होता है।
-: तरबूज और मशरूम :-
इनमें भी अधिक
मात्रा में यूरिक एसिड व प्यूरीन पाई जाती है।
- बैंगन में यूरिक
एसिड व प्यूरीन अधिक मात्रा में पाई जाती है।
फूल गोभी में
यूरिक एसिड व प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है।
चाय, कॉफी व अन्य पेय पदार्थ
जिसमें कैफीन
पाया जाता है,
उन पेय पदार्थों का सेवन बिलकुल मत कीजिए।
उन पेय पदार्थों का सेवन बिलकुल मत कीजिए।
कोल्ड्रिंक
बिलकुल मत पीजिए।
अब दोबारा
भविष्य मे यह ना बने
उसके लिए
उसके लिए
एक होमियोपेथी मे दवा है CHINA 1000|
प्रवाही स्वरुप की इस दवा के एक ही दिन
सुबह-दोपहर-शाम मे दो-दो बूंद
सीधे जीभ पर डाल दीजिए|
प्रवाही स्वरुप की इस दवा के एक ही दिन
सुबह-दोपहर-शाम मे दो-दो बूंद
सीधे जीभ पर डाल दीजिए|
सिर्फ एक ही दिन मे तीन बार ले लीजिए
फिर भविष्य मे कभी भी स्टोन नहीं बनेगा I
फिर भविष्य मे कभी भी स्टोन नहीं बनेगा I
डॉ. साहब नमस्ते मेरे दाई किडनी में 3 mm की पथरी है। कोई ऐसी दवा बताए जिससे पथरी 10-20 दिन के अंदर चली जाए और दुबारा न बने मुझे अच्छी दवा बताएं। दवा नाम और दवा मिलने का पता आवश्यक लिखे दे।
ReplyDeleteधन्यवाद
डॉ. साहब नमस्ते मेरे दाई किडनी में 3 mm की पथरी है। कोई ऐसी दवा बताए जिससे पथरी 10-20 दिन के अंदर चली जाए और दुबारा न बने मुझे अच्छी दवा बताएं। दवा नाम और दवा मिलने का पता आवश्यक लिखे दे।
ReplyDeleteधन्यवाद
जैतून का तेल और निम्बूबू का रस 2/2 चमच्च दिन में 3 बार लेवे पहली खुराक सुबह खाली पेट लेनी है और 20 दिन प्रयोग करने से फायदा होगा और रोज रात को सोते समय 2 बिकासुल्स कैप्सूल लेने हे मूत्र कांच के जार में कर के देख लेना बारीक़ बारीक़ कण निकलने लगेंगे
Delete
ReplyDeleteपथरी का आयुर्वेदिक उपचार
गुर्दे की पथरी का इलाज सिर्फ १० दिन में एवं पेसाब नली की पथरी का इलाज सिर्फ ३ दिन में
संपूर्ण आयुर्वेदिक दवाई कोई साइड इफ्फेक्ट नहीं
अभी कॉल करे 9099987585