सिंगल हर्ब्स
कार्य क्षमता बढ़ाने
व
कोलॅस्ट्रोल घटाने
का
अचूक आयुर्वेदिक नुस्खा
अपनी कार्य क्षमता बढ़ा कर सफल होने,
अपनी कार्य क्षमता बढ़ा कर सफल होने,
स्फूर्ति वान होने व चर्बी घटा कर तन्दरूस्त होने का
यह आजमाया हुआ
नुस्खा है।
अनेक लोगों ने इसका प्रयोग कर सफलता पाई है।
नुस्खा निम्न प्रकार
है:
मिश्रण: 50 ग्राम मेथी$
मिश्रण: 50 ग्राम मेथी$
20 ग्राम अजवाइन$
10 ग्राम काली जीरी
बनाने की विधिः-
मेथी, अजवाइन तथा काली जीरी को
इस मात्रा में खरीद कर साफ कर लें।
तत्पश्चात् प्रत्येक वस्तु को धीमी आंच में
तवे के उपर हल्का सेकें।
सेकने
के बाद प्रत्येक को मिक्सर-ग्राइंडर मे पीसकर पाउडर बनालें। तीनों के
पाउडर को मिला कर आपकी अमूल्य दवाई तैयार है।
दवाई लेने की विधिः-
तैयार दवाई को रात्रि को खाना खाने के
बाद सोते समय 1 चम्मच गर्म पानी के साथ लेवें। याद रखें इसे गर्म पानी के
साथ ही लेना है। इस दवाई को रोज लेने से शरीर के किसी भी कोने मंे
अनावश्यक चर्बी/ गंदा मैल मल मुत्र के साथ शरीर से बाहर निकल जाता है, तथा शरीर सुन्दर स्वरूपमान बन जाता है। मरीज को
दवाई 30 दिन से 90 दिन तक लेनी होगी।
लाभः- इस दवाई को लेने से न केवल शरीर मंे अनावश्यक चर्बी दूर हो जाती है बल्किः-
शरीर में रक्त का परिसंचरण तीव्र होता है।
लाभः- इस दवाई को लेने से न केवल शरीर मंे अनावश्यक चर्बी दूर हो जाती है बल्किः-
शरीर में रक्त का परिसंचरण तीव्र होता है।
ह्रदय रोग से
बचाव होता है तथा कोलेस्ट्रोल घटता है।
पुरानी कब्जी से होेने वाले रोग दूर होते है।
पुरानी कब्जी से होेने वाले रोग दूर होते है।
पाचन शक्ति
बढ़ती है।
गठिया वादी हमेशा के लिए समाप्त होती है।
दांत मजबूत बनते है।
गठिया वादी हमेशा के लिए समाप्त होती है।
दांत मजबूत बनते है।
हडिंया मजबूत होगी।
आॅख का तेज बढ़ता है कानों से सम्बन्धित रोग
आॅख का तेज बढ़ता है कानों से सम्बन्धित रोग
व बहरापन दूर
होता है।
शरीर में अनावश्यक कफ नहीं बनता है।
कार्य क्षमता बढ़ती है, शरीर स्फूर्तिवान बनता है।
शरीर में अनावश्यक कफ नहीं बनता है।
कार्य क्षमता बढ़ती है, शरीर स्फूर्तिवान बनता है।
घोड़े
के समान तीव्र चाल बनती है।
चर्म रोग दूर होते है,
चर्म रोग दूर होते है,
शरीर की त्वचा की सलवटें दूर होती
है,
टमाटर जैसी लालिमा लिये शरीर
क्रांति-ओज मय बनता है।
स्मरण शक्ति बढ़ती है तथा कदम आयु भी बढ़ती है,
स्मरण शक्ति बढ़ती है तथा कदम आयु भी बढ़ती है,
यौवन चिरकाल तक बना रहता है।
पहले ली गई एलोपेथिक दवाईयां के
पहले ली गई एलोपेथिक दवाईयां के
साइड इफेक्ट को कम करती है।
इस दवा को लेने से शुगर (डायबिटिज) नियंत्रित रहती है।
बालों की वृद्धि तेजी से होती है।
शरीर सुडौल, रोग मुक्त बनता है।
योग करने से दवाई का जल्दी लाभ होता है।
इस दवा को लेने से शुगर (डायबिटिज) नियंत्रित रहती है।
बालों की वृद्धि तेजी से होती है।
शरीर सुडौल, रोग मुक्त बनता है।
योग करने से दवाई का जल्दी लाभ होता है।
परहेजः-
1. इस दवाई को लेने के बाद रात्रि मे
कोई दूसरी खाद्य-सामग्री
नहीं खाएं।
2. यदि कोई व्यक्ति शराब पिता है, धुम्रपान करता है,
2. यदि कोई व्यक्ति शराब पिता है, धुम्रपान करता है,
तम्बाकू-गुटखा खाता है
तो उसे यह चीजे
छोड़ने पर ही दवा फायदा पहुचाएंगी।
3. शाम का भोजन करने के कम-से-कम दो घण्टे बाद दवाई लें
----------------------------------------- 3. शाम का भोजन करने के कम-से-कम दो घण्टे बाद दवाई लें
----------------------------------------------------
Sir 20 days se me ye sab le rha hu abhi tak kuch faeda dekha nhi
ReplyDeleteSir mere ko 20 days ho gae h abhi koe fayada nhi hua h plz reply
ReplyDeleteSunita ji
Delete20 Din me Result Nahi dikhega.
Yah Dhire Dhire Kaam karega.
Magar Karega zarur.