1.टूथपेस्ट से आप अपने
चांदी और सोने के गहनों को
साफ कर सकती हैं। बस इसका जरा सा भाग
अपने टूथब्रश
पर लगाएं और फिर इसे गहनों पर रगडे़।
2.इसके इस्तमाल से आप लेदर के जूतों को भी
2.इसके इस्तमाल से आप लेदर के जूतों को भी
साफ कर सकते हैं। अगर आपके चमड़े के जूतों पर
कोई दाग लग
गया हो तो उसे ज़रा से टूथपेस्ट
और कपड़े से रगड कर साफ कर लें।
3.अगर आपके किसी भी धातु के उपकरण पर
3.अगर आपके किसी भी धातु के उपकरण पर
जंग लग गया हो तो उस पर टूथपेस्ट रगडने से
वह जंग छूट जाएगा।
4.क्या आप अपनी हीरे की अंगूठी को चमकाना चाहते हैं।
4.क्या आप अपनी हीरे की अंगूठी को चमकाना चाहते हैं।
अगर हां, तो उस
पर टूथपेस्ट को
किसी मुलायम टूथब्रश की सहायता से
रगडने
से वह चमक जाएगी।
5. सीडी या डीवीडी पर स्क्रैच को साफ करने के लिए
5. सीडी या डीवीडी पर स्क्रैच को साफ करने के लिए
इस पर टूथपेस्ट रगडे और स्क्रैच छुडा लें।
6.कई दिन बीत जाने पर दूध की बोतलों में से
6.कई दिन बीत जाने पर दूध की बोतलों में से
बदबू आने लगती है।
अगर आपको गंध दूर करनी है तो
उसमें टूथपेस्ट
डाल कर साफ करें।
7.कड़ी के रोज़ाना इस्तमाल से उसके पट्टे
7.कड़ी के रोज़ाना इस्तमाल से उसके पट्टे
बहुत ही गंदे हो जाते हैं। इसलिए
इसको साफ करने के लिए
आप एक कपड़े को पानी में डुबो लें
और फिर उस पर पेस्ट
लगा कर पट्टे पर रगड़े।
इससे पट्टा साफ हो जाएगा और उसपर चमक आ जाएगी।
8.अगर आपकी घर की दीवार बच्चे ने क्रियॉन कलर से
8.अगर आपकी घर की दीवार बच्चे ने क्रियॉन कलर से
खराब कर दी है तो उसे टूथपेस्ट रगड कर साफ करें।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment
कृपया इस पोस्ट के लिए अपनी अमूल्य टिप्पणी जरुर दें.