* रजाई और तकिए के गिलाफ धो कर
आखिरी बार खंगालते समय
पानी में
थोड़ा सिरका मिला दीजिए सिरके के अम्ल से कपड़ों से
साबुन
का क्षार उतर जाता है।
इससे गिलाफ एकदम मुलायम हो जाते हैं।
गिलाफ धोकर उसे
फिर से रजाई पर आसानी से
चढ़ाने के लिए धोने के बाद गिलाफ को उलटा सुखा
दें।
* अगर आप के यहाँ मेटल का डस्टबिन है तो
आप उसके अंदर से आने वाली बदबू से
जरूर परेशान
रहती होंगे ।
मेटल के कूड़ेदान की दुर्गंध समाप्त करने के लिए
उसमें पुराने
अखबार डाल कर आग लगा दें।
आग तत्काल दुर्गंध को समाप्त कर देगी।
* कभी-कभी टॉयलेट में अचानक ही
* कभी-कभी टॉयलेट में अचानक ही
बहुत बदबू आने लगती है।
बारिश के यह समस्या ज्यादा
होती है।
थोड़ी देर के लिए इसे हटाने के लिए
माचिस की एक तीली जला देना
भर काफी है।
* आपके घर भी यदि खारा पानी आता है
* आपके घर भी यदि खारा पानी आता है
और आपके बाथरूम में हर चीज इसकी वजह से
सफेद हो गई है तो आप
इन सभी को
पैराफिन से साफ कर सकती हैं।
इससे बाथरूम का फर्श, बाथ टब
और टोंटियाँ
बहुत अच्छी तरह साफ हो
जाती हैं।
इससे न केवल वहाँ पर जमे साबुन की चिकनाई
और मैल छूट जाता है
बल्कि पैराफिन से
इनकी चमक भी लौट आती है।
* बाथरूम में अकसर पानी की टपकने से
* बाथरूम में अकसर पानी की टपकने से
या कहीं-कहीं पानी जमने से बने भूरे धब्बों को हटाने के लिए
नमक और सिरके की बराबर मात्रा के मिश्रण से
दूर किया जा सकता है।
टब, बाल्टी
या पानी भरने के दूसरे बर्तन में भी
यदि सफेदी जमा हो गई हो तो इसी विधि
को
आप उन पर भी आजमा सकती हैं।
मिश्रण को कुछ मिनट दाग पर लगा रहने दें, फिर धो
डालें।
* घरेलू उपयोग में आने वाले नौसादर को पानी में
* घरेलू उपयोग में आने वाले नौसादर को पानी में
मिला कर क्रोमियम की चीजों और कार को
साफ किया जा
सकता है,
लेकिन
इस घोल से धोने के बाद यदि
आप फिर से पॉलिश करना चाहें
तो पहले उस वस्तु को
अच्छी तरह सुखा लें।
ताँबे और पीतल की चीजों पर लगे
हरे-नीले दाग को भी
नौसादर और नमक मिले घोल से साफ किया जा सकता है।
घोल
से धोने के बाद साफ पानी से अच्छी तरह सुखा लें।
* काँच के मैले फूलदान में पानी भर कर उसमें
* काँच के मैले फूलदान में पानी भर कर उसमें
थोड़ा ब्लीचिंग पाउडर मिला कर रखने से
मिनटों में फूलदान जगमगा उठेगा।
सिगरेट या सिगार की राख को बराबर मात्रा में
मिला लें।
इसमें दो-तीन बूँद कोई भी वनस्पति तेल मिलाकर
पेस्ट जैसा बना लें।
इस पेस्ट से
फ्रेंच पालिश की गई लकड़ी पर से
कोई भी दाग मिटाए जा सकते
हैं।
* कॉकरोच की समस्या लगभग सभी घरों में होती है।
* कॉकरोच की समस्या लगभग सभी घरों में होती है।
कॉकरोच को दूर भगाने के लिए 2 टेबलस्पून
बोरिक पाउड़र
और 2 टेबलस्पून गेहूँ के आटे को दूध में मिलाकर गूँथ
ले।
इनकी छोटी गोलियाँ बनाकर जिस जगह कॉकरोच हों वहाँ रख दें।
* किताबों की रेक पर कुछ सूखी नीम की पत्तियाँ रखें
* किताबों की रेक पर कुछ सूखी नीम की पत्तियाँ रखें
इससे किताबें कीड़ों से सुरक्षित रहेंगी।
चंदन की लकड़ी
भी रखी जा सकती है।
* काली चींटियों को भगाने के लिए उस जगह थोड़ा आटा
* काली चींटियों को भगाने के लिए उस जगह थोड़ा आटा
और शक्कर मिलाकर बुरक दें चींटियाँ चली जाएँगी।
* डाइनिंग टेबल को पोंछने के लिए
* डाइनिंग टेबल को पोंछने के लिए
पानी में नमक मिलाकर पोंछे मक्खियाँ नहीं आएँगी।
* ताजे फूलों को ज्यादा दिनों तक तरोताजा
* ताजे फूलों को ज्यादा दिनों तक तरोताजा
बनाए रखने के लिए पानी में सेवन-अप
या सोड़ा मिला दें।
या फिर थोड़ा सा नमक एवं शक्कर मिलाएँ।
इस पानी को रोज
बदलतें रहें
फूल ताजे एवं खिले-खिले रहेगें।
* सूखी हुई शू-पालिश में कुछ बूंदे केरोसीन की मिलाने से
* सूखी हुई शू-पालिश में कुछ बूंदे केरोसीन की मिलाने से
वह अच्छी हो जाती है।
* मोमबत्ती को ज्यादा देर तक जलाने के लिए
* मोमबत्ती को ज्यादा देर तक जलाने के लिए
मोमबत्ती को पानी से भरे कप या गिलास में रख दे
ज्यादा देर तक
जलेगी।
* कैंची, सुई इत्यादि चीजों को प्लास्टिक के बॉक्स में
* कैंची, सुई इत्यादि चीजों को प्लास्टिक के बॉक्स में
टेलकम पाउडर डालकर रखें उन पर जंग नहीं
लगेगा।
चप्पल या घिसे के निशानों के लिए:
ऐसे निशानों को मिटाने के लिए रबर के इरेजर का
चप्पल या घिसे के निशानों के लिए:
ऐसे निशानों को मिटाने के लिए रबर के इरेजर का
इस्तेमाल करें या दो टेबल स्पून
बेकिंग पाउडर को
थोड़े पानी के साथ घोल लें और साफ सूखे हुए
सफेद कपड़े
की मदद से इसे निशानों पर रगड़ें।
इस घोल की जगह पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल
भी कर सकते हैं।
जंग के निशान के लिए:
जंग के निशान के लिए:
विनाइल फ्लोरिंग पर से
जंग के निशान मिटाने के लिए
थोड़े से बेकिंग पाउडर को निशानों पर छिड़क
दें
और उसके बाद थोड़ी देर के लिए उसे वैसा ही छोड़ दें।
फिर सिरके में
भिगोए कपड़े से तब तक रगड़ें
जब तक कि निशान हलके न पड़ जाएं।
निशान मिट
जाने पर साफ पानी से धो दें।
कंक्रीट फ्लोर के लिए:
कंक्रीट फ्लोर के लिए:
कंक्रीट फ्लोर
पर लगे छोटे-मोटे निशान
अच्छे डिटरजेंट,स्क्रब
ब्रश व एक स्पंज की मदद से
हटाए जा सकते हैं।
तेल के निशानों को मिटाने
के लिए
ज्यादा आक्रामक तरीका अपना सकते हैं
जिसमें कन्सेंट्रेटेड एल्कलाइन
सोप को
फ्लोर पर रगड़ा जाता है, जिससे
दाग चले जाते हैं।
मार्बल फ्लोर के लिए:
मार्बल फ्लोर के लिए:
मार्बल के फ्लोर
से दाग हटाने के लिए
बेकिंग सोडा और ब्लीच का पेस्ट बना लें
और निशानों
पर फैला दें।
अब उस जगह को भींगे कपड़े से ढककर
सारी रात छोड़ दें। सुबह
में इसे रगड़ कर साफ कर लें।
ayurvedathome
acha h
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDelete